‘आंचलिक पत्रकार’ हिन्‍दी में पत्रकारिता, जनसंचार एवं विज्ञान संचार और साहित्‍य की शोध पत्रिका हैा इसमें बहुस्‍तरीय समीक्षा (PEER REVIEWED)  पद्धति से शोधपत्रों/शोध आलेखों का चयन, संपादन और प्रकाशन किया जाता हैा सितंबर, 1981 से प्रकाशित हो रही आंचलिक पत्रकार अपने विषय की सबसे पुरानी पत्रिका है।  समय-समय पर ‘आंचलिक पत्रकार’ के विशेषांक प्रकाशित होते हैं, जो शोधार्थियों, पत्रकारों और साहित्‍यकारों के लिए स्‍थाई महत्‍व के संग्रहणीय माने जाते हैं।